Friday, August 23, 2013

TGT-PGT Vacancy Cancel, TGT-PGT Vacancy Cancelation

TGT-PGT Vacancy Cancel, TGT-PGT Vacancy Cancelation: टीजीटी-पीजीटी प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर रोक:

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) तथा परास्नातक प्रवक्ताओं (पीजीटी) की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद टीजीटी व पीजीटी के चयन पर रोक लगा दी है। पीठ ने माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों को भी पूरा किए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं। पीठ ने बिना रिक्तियों की तस्दीक कराए तथा बोर्ड के सदस्यों के अभाव में की जारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की पीठ ने याची दीप्ति मिश्रा व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका में टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के चयन के लिए वर्ष 2011 में जारी दो विज्ञापनों की वैधता को चुनौती दी गई है। कहा गया कि प्रदेश में 1514 पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किए गए हैं उसमें राज्य सरकार ने तस्दीक नहीं कराई कि कितनी जगह रिक्त है तथा वर्ष 2013 में कितने पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा की जानी है। याची का तर्क था कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में वर्तमान में सदस्यों की संख्या आधे से कम है ऐसे में रिक्तियों के भरने का निर्णय लिया जाना विधि विरुद्ध है। विदित हो कि टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक सेवा चयन आयोग द्वारा की जाती है। आयोग में एक चेयरमैन व दस सदस्य होते हैं कहा गया कि वर्तमान में आयोग में केवल चार सदस्य हैं ऐसे में चयन किस आधार पर किया जा रहा है, जब तक बोर्ड के सदस्यों का कोरम पूरा नहीं है चयन नहीं किया जा सकता।

याचिका में आरोप लगाया गया कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट एजेंसी से कराई जाती है तथा उत्तर पुस्तिका के साथ दो अन्य ओएमआर शीट नहीं दी गई जो कि नियमों के विपरीत है। वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन रिक्तियों की जांच कराए बिना जारी किया गया है। याचिका में मांग की गई है कि वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया की गई, इसकी जांच कराई जाए तथा आयोग द्वारा 25 अगस्त से नियुक्तियों के लिए होने जा रही परीक्षा पर रोक लगाई जाए। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार व अन्य विपक्षियों से चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है। अदालत ने याची से भी कहा है कि दो सप्ताह में प्रति उत्तर शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। मामले की सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी।

Thursday, August 22, 2013

UP TGT Exam 2013, UP PGT Exam 2013, TGT-PGT Syllabus, TGT-PGT Exam Date

UP TGT Exam 2013, UP PGT Exam 2013, TGT-PGT Syllabus:


  • U.P. Secondary Education Service Selection Board has declared or announced the examination date of most awaited examination of TGT and PGT for various subjects. Long after 2 years duration final Secondary education service selection board delcared the exam dates of TGT and PGT recruitment.

  • This written exam will be held in 11 zones or mandals of Uttar pradesh for Trained Graduate and Post graduate teachers.
       Exams Dates of TGT Final Exams Are:
  • 25th August to 1st September 2013 for TGT Exam
  • And PGT Exam is on 8th of September 2013.





यूपी: टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तारीख घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार विज्ञापन के दो वर्ष बाद 2011 में घोषित टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा दो चरणों 25 अगस्त और एक सितंबर तथा पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को कराने की घोषणा की है। पहले यह परीक्षा 14, 21 और 28 जुलाई को कराने की घोषणा की गई थी।

नई तिथि की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों में शिक्षक भर्ती के चयन की संभावना जगी है। इस परीक्षा में टीजीटी और पीजीटी मिलाकर पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे।

चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा तिथि की घोषणा लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड सहित सभी आयोगों की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों पर विचार के बाद किया गया है। विस्तृत जानकारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से दो चरणों में होने वाली टीजीटी परीक्षा में लगभग 3.46 लाख परीक्षार्थी 15 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।

25 अगस्त को होने वाली परीक्षा में पहली पाली 10 से 12 बजे के बीच टीजीटी हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच में टीजीटी जीवविज्ञान, गृहविज्ञान, कामर्स एवं फिजिकल एजूकेशन की परीक्षा होगी।

टीजीटी दूसरे चरण की परीक्षा एक सितंबर को होगी, इसमें पहली पाली में उर्दू, सामाजिक विज्ञान, संगीत, कृषि तथा दूसरी पाली में टीजीटी संस्कृत, गणित एवं कला विषय की परीक्षा होगी।

पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को
चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता पदों (पीजीटी) पर लगभग 1.83 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। 21 विषयों के लिए होने वाली पीजीटी परीक्षा में आठ सितंबर को दो चरणों में होगी।

पहली पाली में 10 से 12 के बीच भौतिकी, अंग्रेजी, संस्कृत, कामर्स, गणित, इतिहास, मनोविज्ञान, कृषि, भूगोल, कला विषय एवं दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच रसायन विज्ञान, हिन्दी, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, फिजिकल एजूकेशन एवं संगीत की परीक्षा होगी।


__________________________________________________________________________________



TGT-PGT Syllabus: Government had taken the decision to stop the recruitment process of all type of teacher. There after they appointed a new chairman of UP Secondary education service selection board. Now after months new chairman decided to have this Already notified exam now. So they finalized the Time Table and dates of various TGT’s Subject and PGT’s subject exams. Examination Pattern & Syllabus Download:
Applicants have to face Written Exam which includes following fields.
  • Part -1 General Awareness,Current Affairs,General Science & Indian Constitution,General Science & Indian Constitution Reasoning,Teaching Aptitude,Quantitative Aptitude etc.
  • Part-2 English: 20 MCQs & Hindi: 20 MCQs
  • Part-3 This section cover own subjects
Note- There are no negative marks will grant to any wrong answer.
Admit Card Download:

Click Here: Admit Card Download or Follow following step: 
  • To download the TGT/PGT written exam July 2013 admit card candidates can access the following given steps to get the same.
  • Go to  http://upsessb.org/main/admit_card
  • Check for what’s new section. If you found any link related to UPTGT/PGT Admit Card. Trying clicking on the link.
  • After you click you will get a window where you need to put your credential to see your admit card.